Firozabad : पुष्पा स्टाइल में उड़ीसा से ला रहे थे करोड़ों का गांजा, पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचाPunjabkesari TV
1 day ago यूपी के फिरोजाबाद में बढती नशाखोरी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है....पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स विभाग से मिली सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को अरेस्ट करते हुए 1 करोड़ का गांजा बरामद किया है....आरोपियों के पास से टैंकर भी बरामद हुआ है....हालांकि तस्करी गैंग का मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है...