Uttar Pradesh

Atiq और Ashraf की हत्या के पीछे गैंगस्टर Sundar Bhati का हाथ?, जाने कैसे जुड़ रहे तारPunjabkesari TV

1 year ago

ये वो तीन शूटर हैं जिन्होंने भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में खतरनाक माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी...इन तीनों शूटरों ने उस शहर में इस वारदात को अंजाम दिया जहां कभी अतीक और अशरफ का खौफ हुआ करता था...तीनों हमलावरों ने 40 सेकंड में अतीक के 41 साल के साम्राज्य को खत्म कर दिया...वहीं अतीक अशरफ की मौत के बाद बड़ा सवाल ये है कि इस सनसनीखेज वारदात के पीछे यही तीन चेहरे हैं...या ये तीनों सिर्फ मोहरे हैं...दरअसल सूट आउट में शामिल शूटर सन्नी सिंह का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सुंदर भाटी से कनेक्शन जुड़ने की बात सामने आने लगी है...जिसके बाद ये भी सवाल उठने लगे हैं कि अतीक और अशरफ की हत्या के पीछे सुंदर भाटी का हाथ तो नहीं है...