Hamirpur: सामूहिक दुष्कर्म के बाद पहले बहनों ने...अब पिता ने दी जान, बनाया जा रहा था समझौते का दबावPunjabkesari TV
9 months ago यूपी का जनपद हमीरपुर....जहां, पहले दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया, फिर वीडिय़ो बनाकर वायरल करने की धमकी दी गई...जिसके आहत होकर दोनों ने अपनी जान दे दी...यहीं नहीं जब पिता ने इंसाफ की गुहार लगाई तो उस पर समझौते के लिए दबाव बनाया गया...धमकी दी गई, समझौता कर लो नहीं तो अंजाम और बुरा होगा...अब इस मामले में फिर एक बार दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है...जहां दोनों मृतकों में से एक के पिता ने अपनी जान दे दी है...