Uttar Pradesh

Yamuna Expressway पर चेकिंग के दौरान Endeavour में सोना देख उड़े पुलिस के होश, ले आई थानेPunjabkesari TV

2 months ago

मथुरा पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर मांट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक कार से साढ़े 12 किलो सोने के गहने बरामद किए हैं...गहनों के साथ 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है... गाड़ी से सोना बरामद होने की सूचना होने पर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है...पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी दिल्ली से देवरिया के लिए गाड़ी में सोना लेकर जा रहे थे...बरामद सोने का बाजारी मूल्य करीब 9 करोड़ रुपए बताया जा रहा है...