Uttar Pradesh

Shahjahanpur: Online Games के दौरान हुई दोस्ती, Video बनाने के बाद ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्मPunjabkesari TV

6 months ago

मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते मध्य प्रदेश के युवक ने शाहजहांपुर की महिला से दोस्ती कर ली...एक दिन चोरी छिपे महिला का वीडियो बना लिया और फिर पूरनपुर के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया....वहीं महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2023 में मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उसकी जान-पहचान मध्य प्रदेश के जनपद मुरैना निवासी योगेश श्रीवास्तव से हुई थी...फिर उनमें बातचीत होने लगी...धीरे धीरे ऑनलाइन गेम के जरिये नजदीकी बढ़ गई... महिला ने बताया कि आरोपी ने चोरी छिपे उसकी वीडियो बना ली...इसके बाद बीते 29 अप्रैल को आरोपी ने फोन किया कि उसकी अश्लील वीडियो बना ली है और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 हजार रुपये की मांग रख दी...बदनामी के डर से महिला ने उसे फोन पे के माध्यम से कुछ रुपये भेज दिए...इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा....