Uttar Pradesh

दोस्त बना दुश्मन..., मां-बहन की गाली देने पर युवक को जान से माराPunjabkesari TV

3 months ago

दुनिया में कुछ रिश्ते ऐसे हैं जो हमें ईश्वर की तरफ से नहीं मिलते...;बल्कि उन्हें हम खुद अपनी जिंदगी के लिए चुनते हैं...उन्हीं में से एक रिश्ता है दोस्ती का...जिसे हम खुद ही चुनते हैं...वो दोस्त ही हैं जो हमारी खुशी में अगर हमारे साथ नाचते हैं...तो गम में हाथ भी थामे रहते हैं...लेकिन जनपद शामली से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने इस रिश्ते का भी कत्ल कर दिया...जहां  एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मां-बहन की गालियां दे दी...फिर क्या था दोस्त ही दोस्त दुश्मन बन बैठा और उसकी हत्या कर दी....वहीं हत्या के बाद पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई की और हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया...आखिर क्या है पूरा मामला आइए शुरू से जानते हैं....