Uttar Pradesh

Shravasti : फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे पांच Teacher बर्खास्तPunjabkesari TV

1 month ago

एक ओर टीचर बनने की लालसा रखने वाले....शिक्षक बनने के लिए मानदण्डों के अनुसार डिग्री लेने वाले... नौकरी के लिए तरस रहे हैं...तिजारत यानी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं...सड़कों पर धक्का खा रहे है...आंदोलन कर रहे हैं....वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे फर्जीबाज भी है...जिन्होंने फर्जी दस्तावेज के जरिए टीचर की नौकरी हथिया रखी है...जी हां, सही सुन रहे हैं आप...ताजा मामला श्रावस्ती जिले का है...जहां पांच लोग फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे टीचर की नौकरी पर लगे हुए थे....जिनको अब बर्खास्त कर दिया गया है....