महज महीने भर में सड़क की हालत हो गई खास्ता, भ्रष्टाचार का खेल योजनाओं पर पड़ रहा है भारीPunjabkesari TV
1 day ago तस्वीर में दिख रही ये फिरोजाबाद की सड़कें है...घिसी पिटी सड़क देखकर लग रहा है मानों ये सालों पुरानी सड़कें हो...अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो ठहर जाइए...इस सड़क को बने हुए महज एक माह हुए हैं... लेकिन भ्रष्टाचार की दीमक ने इसका भी बुरा हाल कर दिया...सरकार भले ही कल्याणकारी योजना के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करता हो...लेकिन नीचे से ऊपर तक बैठे अधिकारियों की मेहरबानी मानिए कि सड़क महीने भर भी नहीं चल पाया....