पटाखा गोदाम में आग के बाद विस्फोट, कई मकान धराशायी,मलबे में दबकर महिला-बच्ची समेत 4 की मौतPunjabkesari TV
3 months ago फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बीती रात पटाखा गोदाम में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट हो गया....धमाका इतना जबरदस्त था कि केवल गोदाम ही नहीं, बल्कि आसपास के भी कई मकान ध्वस्त हो गए...मकान के मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गई...जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है... मरने वालों में एक महिला और बच्ची भी शामिल है....मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल ने घायलों को मलबे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है...