गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा Rampur, गोलीकांड में एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायलPunjabkesari TV
3 months ago मामला जनपद रामपुर के थाना अज़ीम नगर क्षेत्र के ग्राम नगलिया अकिल का है....जहां बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया....और देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि...दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी....जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई...जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए...घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.