Hamirpur में एक पेट्रोल पंप पर टक्कर के बाद दो ट्रकों में लगी आग ,एक की जलकर हुई मौतPunjabkesari TV
2 days ago उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीती रात NH 34 पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है...यहां दो ट्रकों की भिड़ंत हुई...भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ट्रक के ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई...इस घटना के बाद भयंकर जाम लग गया और सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहुंच गई थी...लेकिन तब तक स्थिति भयंकर हो चुकी थी...