Uttar Pradesh

Video call की जिद मासूम के लिए बन गई कालPunjabkesari TV

1 month ago

बुलंदशहर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है...बताया जा रहा है कि मासूम बेटा अपनी मां से फोन पर वीडियो कॉल करने की जिद करने लगा...इसी दौरान पिता आग बबूला हो गया और उसने अपने 6 साल के मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी....सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...ये घटना पहासू थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर स्थित ईंट भट्ठे की है...जहां रात नौ बजे कन्हैया अपने बेटे तरुण को अमरपुर ईंट-भट्ठे पर ले गया था....बताया जा रहा है कि ईंट-भट्ठे पर अपने पिता कन्हैया के फोन से अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात करने की जिद की...बार-बार मना करने के बाद भी तरुण फोन कॉल की जिद करता रहा...आरोप है कि इसी दौरान कन्हैया ने तरुण का गला दबा दिया....इससे उसकी मौत हो गई है....

NEXT VIDEOS