Uttar Pradesh

Fathehpur: जमीनी विवाद में Journalist की चाकू से गोदकर हत्या,साथी घायल,9 के खिलाफ FIR दर्जPunjabkesari TV

2 hours ago

 Fathehpur: जमीनी विवाद में Journalist की चाकू से गोदकर हत्या,साथी घायल,9 के खिलाफ FIR दर्ज

 

 #fathehpur #viralvideo #upnews #reporter

करोड़ों की प्रापर्टी खरीद फरोख्त के विवाद में पत्रकार और इनके साथी पर बुधवार रात चाकुओं से प्रहार कर दिया गया। जिससे 45 वर्षीय पत्रकार दिलीप सैनी की एलएलआर हॉस्पिटल कानपुर में मौत हो गई। घायल साथी का उपचार चल रहा है।शहर के भिटौरा रोड बिसौली गांव में रहने वाले दिलीप सैनी लखनऊ व फतेहपुर के बिंदकी, राधा नगर, गाजीपुर सहित जिले के कई कस्बों में प्रापर्टी की खरीद फरोख्त का काम करते थे। बुधवार रात अपने दोस्त शाहिद निवासी लाला बाजार के साथ अपने घर पर थे। तभी 15 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर चाकुओं से हमला कर दिया और खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भाग निकले। हमले में घायल पत्रकार ने कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि शाहिद का उपचार चल रहा है।