UP News: लाठी-डंडों से पीटकर बेरहमी से की हत्या, युवक को प्यार करना पड़ा महंगाPunjabkesari TV
1 day ago #fatehpur #fatehpurnews #fatehpurmurder #fatehpurnewshindi #fatehpurupnews #upnews #uppolice #up #upnews #cmyogi #yogoadityanath
यूपी के फतेहपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां शनिवार की रात मुंबई से लौटे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते हुई है. शव को प्रेमिका के गांव के जंगल के कुएं से बरामद किया गया है. युवक के परिजनों का आरोप है. लड़की के घरवालों ने लाठी-डंडों से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद गांव के बाहर एक सूखे कुएं में शव को ठिकाना लगाने के लिए फेंक दिया.