Uttarpradesh: फर्जी IPS ने विदेश मंत्री को बताया क्लासमेट, दिल्ली से दुबई तक बिछाया मायाजालPunjabkesari TV
1 month ago आईपीएस ऑफिसर सी लाइफस्टाइल, आय दिन बड़े लोगों से मुलाकात और यहां तक कि सिफारिश करने पर दो पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी तक हो जाना...इतना ही नहीं लोगों और अधिकारियों से काम करवाने के लिए पैसे तक वसूलना....क्या आसान है...नहीं ना...लेकिन ऐसा हुआ है, जी हां, सही सुन रहे हैं आप... जिन महाशय को आप स्क्रीन पर देख रहे हैं, इन्होंने ही ऐसे कारनामे किए हैं....जिसका अब पुलिस ने खुलासा किया है....