Mini Mahakumbh के नाम से क्यों मशहूर है Ramnagariya fair ? यहां Kalpvas का जानिए क्या है महत्व ?Punjabkesari TV
2 months ago यूपी के फर्रुखाबाद में हर बार की तरह इस बार भी रामनगरिया मेला भव्य तरीके से आयोजित किया गया है...यहां पिछले 13 जनवरी से हजारों की संख्या में कल्पवासी गंगा किनारे पंचाल घाट पर कल्पवास कर रहे हैं...यहां पूरे एक महीने के लिए गंगा किनारे तंबुओं का शहर बसाया गया है...जिसमें दूर दूर से आए कल्पवासी पूरी नियम निष्ठा के साथ अपने कल्पवास के नियमों का पालन कर रहे हैं...