UP News: ‘नमामि गंगे प्रोजक्ट’ पर अधिकारियों का ध्यान नहीं, गंगा में मिल रहा केमिकल युक्त पानीPunjabkesari TV
14 hours ago फर्रुखाबाद के पांचाल घाट गंगा तट पर मेला रामनगरिया में तंबू की नगरी बसना शुरू हो चुका है... कल्पवासी पुण्य कमाने के लिए मेला रामनगरिया में डेरा डालने की तैयारी कर रहे हैं... लेकिन गंगा नदी की स्थिति देखकर उन लोगों में मायूसी छा गई है.... शहर का गंदा पानी गंगा में जाने से अभी तक नहीं रोका गया है... जिले में 252 करोड़ रुपए खर्च कर STP प्लांट लगवाई गई जो हवा हवाई साबित हो रहा है... मेला रामनगरिया का 13 जनवरी से शुभारंभ होने जा रहा है... लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसपर ध्यान देने की कोई जरूरत तक नहीं समझी।