Uttar Pradesh

Fake medicine: आगरा में नकली दवा फैक्ट्री पर छापा, करोड़ों की दवाओं के साथ 10 गिरफ्तारPunjabkesari TV

4 weeks ago

आगरा में नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री की खुलासा हुआ है...जिसके बाद हड़कंप मच गया है...पुलिस ने इस मामले में मुख्य

 आरोपी विजय गोयल समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है...इनके पास से 8 करोड़ की नकली दवाएं मिली हैं...दरअसल ये मामला

 थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम का है...जहां नकली दवाइयां बनाने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा था...जिस पर ड्रग विभाग और

 पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा तो वो भी हैरान रह गए....इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली दवाओं का निर्माण किया गया

 था...जिसे देखकर अधिकारी भी चकित रह गए....इस फैक्ट्री में बाकायदा दवाई की मशीन लगाई गई थी और धड़ल्ले से लोगों की जान से

 खिलवाड़ करने वाली दवाएं बनाई जा रही थी... बताया जा रहा है कि नकली दवाओं का ये पूरा खेल विजय गोयल नाम का आरोपी कर

 रहा था..वहीं इस मामले पर असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग विभाग अतुल उपाध्याय ने बताया कि हमें सूचना मिली थी शास्त्रीपुरम क्षेत्र में एक

 फैक्ट्री चल रही है...जिसमें नकली दवा बनाई जा रही है....इस फैक्ट्री के पास कोई लाइसेंस नहीं है...बावजूद इसके दवाओं का निर्माण कर

 उन्हें बाजार में बेचा जा रहा है...छापेमारी के दौरान यहां से बड़ी मात्रा में एलर्जी, पेट दर्द और एंटी बाईटेक दवाएं मिली हैं...जिनके नमूने

 जांच के लिए भेजे गए हैं...डीसीपी सिटी ने कहा कि ड्रग विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नकली नशीली दवा की फैक्ट्री का

 भंडाफोड़ हुआ है...जिसमें करीब 8 करोड़ रुपये की दवा बरामद हुई है....इस काम को विजय गोयल कर रहा था जो पूर्व में भी जेल जा चुका

 है. 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है....जिन्हें न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेजा जाएगा....

NEXT VIDEOS