Hardoi में लाल खून का काला कारोबार, 7 हजार में दे दिया नकली खून, बाल-बाल बची मरीज की जानPunjabkesari TV
2 months ago Hardoi में लाल खून का काला कारोबार, 7 हजार में दे दिया नकली खून, बाल-बाल बची मरीज की जान
#HardoiNews #Fakeblood #HardoiMedicalCollege #HardoiPolice #UttarPradeshNews
हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज को एक यूनिट ब्लड की जरूरत थी....तो उसने ब्लड के लिए अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से बात की तो एक व्यक्ति नर्सिंग होम से उसे 7 हजार रुपये में ब्लड लाकर देते है...लेकिन जब डॉक्टर उसे चढ़ाने जाते हैं तो पता चलता है कि ब्लड नकली है....जिसके बाद पूरे मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया.