Uttar Pradesh

यूपी के इस जिले में लगता है भूतों का मेला, नवका बाबा करते हैं शैतानी आत्माओं का इलाज !Punjabkesari TV

2 months ago

ये रहस्यमयी स्थान प्रदेश के जनपद बलिया में जहां हर साल नवरात्रि में भूतों का मेला लगता है... बलिया जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर...मनियर नगर पंचायत में एक नवका बाबा का स्थान है... जहां हर नवरात्रि में भूतों का मेला लगता है...और इस मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग प्रेत बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए आते है....यहां पहुंचते ही लोग अजीबो-गरीब हरकतें करने लगते हैं.