Mahoba:फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर विस्फोटक माफियाओं का सिंडिकेट,4 गुना बढ़ाए दाम,खनन उद्योग पर संकटPunjabkesari TV
9 hours ago उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में विस्फोटक माफियाओं ने फिल्म 'पुष्पा' की कहानी को हकीकत में बदलते हुए सिंडिकेट बनाकर विस्फोटक पदार्थों के दाम चार गुना बढ़ा दिए हैं...इस मनमानी ने खनन और क्रेशर उद्योग को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है....वहीं जब पहाड़ संचालकों ने बढ़े हुए दामों का विरोध किया, तो सिंडिकेट ने उन्हें सामग्री देने से इनकार कर दिया...जिससे आक्रोशित खनन कारोबारियों ने खनन उद्योग कल्याण समिति के बैनर तले डीएम और एसपी से मिलकर सिंडिकेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई और विस्फोटक को तय दाम पर उपलब्ध कराने की मांग की है....