Baghpat: धमाके से दहला Police Station, पटाखों में हुआ जोरदार विस्फोट, भरभराकर गिरी छतPunjabkesari TV
3 months ago #Baghpat #PoliceStation
बागपत में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया.दरअसल बालैनी थाने के कमरे में रखे पटाखों में आधी रात को जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया.विस्फोट होने से थाने का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया.इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.