Uttar Pradesh

Etawah जिले में फल-फूल रहे झोला छाप डॉक्टर, मरीजों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़Punjabkesari TV

2 hours ago

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार दावे करते हैं कि मरीजों की जिंदगी के साथ किसी भी तरीके का खिलवाड़ नहीं किया जाएगा...लेकिन उसके बावजूद भी इटावा जिले में लगातार मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता हुआ दिखाई दे रहा है....जनपद में इकदिल, बकेवर, भरथना, लखना, बसरेहर, जसवंतनगर, सदर समेत पूरे जिले में झोला छाप डॉक्टर लगातार बिना जानकारी के मरीजों का इलाज कर रहे हैं...अगर बात की जाये इकदिल क्षेत्र की तो यहां भी ज्यादातर डॉक्टर झोलाछाप मौजूद है....जिले में इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है....यहां तक की स्वास्थ्य विभाग को झोलाछाप डॉक्टरों की जानकारी होने की बावजूद भी इन पर कोई भी एक्शन नहीं लिया जाता है...वहीं जिले में जगह-जगह पर पैथोलॉजी भी खुली हुई....जहां झोलाछाप डॉक्टरों की मिली भगत से मरीजों की रिपोर्ट को तैयार किया जाता है और फिर झोलाछाप डॉक्टर पैथोलॉजी संचालन करने वालों से 50% के हिसाब से अपना हिस्सा लेते हैं...यहां कई ऐसी पैथोलॉजी है जो कि फर्जी तरीके से चल रही है....