Uttar Pradesh

Etawah में डॉक्टर की लापवाही से महिला की मौत, लोगों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा कियाPunjabkesari TV

21 hours ago

ये हैं मैनपुरी की रहने वाली प्रिया... और एक महिला के गोद में दिख रहा ये मासूम है प्रिया का बेटा... जो अभी-अभी दुनिया के आबो हवा में आया ही था...लेकिन इस बीच जो कुछ भी हुआ इस मासूम के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं है... 7 अप्रैल को प्रिया को प्रसव पीड़ा शुरू हुई... परिजनों ने उन्हें इटावा के ओम साईं हॉस्पिटल काली मेम में भर्ती कराया... यह एक निजी अस्पताल है, जहां लोग भरोसे के साथ अपने मरीजों को लाते हैं... लेकिन इस बार जो हुआ, उसने इस भरोसे को चकनाचूर कर दिया...