Loksabha Election 2024: एक नजर Etah Lok Sabha Seat पर ।। Etah Lok Sabha SeatPunjabkesari TV
7 months ago एटा लोकसभा सीट हमेशा से वीआईपी सीटों में गिनी जाती है...यहां से बीजेपी के महा दीपक सिंह शाक्य ने 6 बार चुनाव जीता..और एक तरीके से इस सीट को बीजेपी का गढ़ बना दिया... बीजेपी के कल्याण सिंह भी यहां से सांसद रह चुके हैं....कल्याण के बाद उनके पुत्र राजवीर सिंह भी यहां से सांसद चुने गए....बात अगर इस सीट के इतिहास की करें तो आजादी के बाद 1952 में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी....लेकिन अगले ही चुनाव 1957 और 1962 में ये सीट हिंदू महासभा के खाते में चले गई...हालांकि 1967 और 1971 का चुनाव जीत कर कांग्रेस ने यहां दोबारा से वापसी की... लेकिन 1977 में चली कांग्रेस विरोधी लहर में चौधरी चरण सिंह की भारतीय लोकदल ने इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की...वहीं 1980 के चुनाव में यहां से आखिरी बार कांग्रेस जीत पाई थी...1984 में लोकदल के जीत दर्ज करने के बाद यह सीट बीजेपी के खाते में गई...जिसके बाद बीजेपी ने यहां पीछे मुड़कर नहीं देखा...और लगातार 1989, 1991, 1996 और 1998 में बीजेपी के महादीपक सिंह शाक्य ने यहां जीत दर्ज की...जबकि 1999 और 2004 में इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम लहराया...लेकिन 2009 के लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई और यहां से चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंचे...वहीं 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह यहां से सांसद चुने गए...