Uttar Pradesh

Sambhal News: नगर पालिका की जमीन पर मस्जिद-मकान, Encroachments पर फिर होगी कार्रवाई ?Punjabkesari TV

1 day ago

..संभल में पिछले साल हुई हिंसा के बाद पूरे इलाके में जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है...एक ओर जामा मस्जिद को लेकर विवाद कोर्ट में चल ही रहा है... लेकिन इस बीच एक नया दावा सामने आ गया है... दावा है कि संभल के चंदौसी में नगर पालिका की 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है... आरोप है कि इस भूमि पर एक मस्जिद और 45 से अधिक मकान बनाए गए हैं...इसके बाद क्या था प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश कराई, अब नगर पालिका से सवाल पूछा जा रहा है कि क्या ये जमीन पूर्व में आवंटित की गई थी, नहीं.