Ghazipur: ट्रेन में 2 RPF जवानों के हत्यारे के एनकाउंटर पर बोले मामा- ‘मुसलमान होने की सजा मिली’Punjabkesari TV
3 months ago गाजीपुर से गुजर रही ट्रेन में 2 सिपाहियों की हत्या कर उनकी लाश रेलवे ट्रैक पर फेंकने वाले बदमाश जाहिद उर्फ सोनू का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया...एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अब बदमाश पर सियासत शुरू हो गई है...आरोपी जाहिद उर्फ सोनू पर पुलिस ने 1 लाख का इनाम भी रखा था..जाहिद बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था...बदमाश जाहिद के मामा असगर अली ने यूपी पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल उ ठाते हुए इसे फर्जी बताया...असगर अली ने बताया कि मुस्लिम होने के कारण उसे टारगेट किया गया है... जाहिद का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं था, वो आलू प्याज का व्यवसाय करता था...