Uttar Pradesh

Jhansi में जेलर पर हमला करने वाले का एनकाउंटर, 20 मिनट तक चली फायरिंगPunjabkesari TV

5 hours ago

जेलर पर हमला कर फरार चल रहे कुख्यात अपराधी कमलेश यादव के बेटे सुमित यादव की झांसी पुलिस से दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई...मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी...जिससे वह घायल हो गया.... इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया है....बता दें कि झांसी के जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता और उनके साथी सिपाही पर स्टेशन जाते समय कुख्यात अपराधी 9 नंबर निवासी कमलेश यादव के बेटे ने अपने साथियों सहित पांच दिन पहले दिनदहाड़े हमला कर घायल कर दिया था...इसके बाद से ही पुलिस लगातार हमलावरों की तलाश में जुटी थी....एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के कई टीम काम कर रही थी....सर्विलांस टीम भी अपने स्तर से जुटी हुई थी....

NEXT VIDEOS