पुलिस और बदमाश में मुठभेड़:बदमाश ने की 3 राउंड फायरिंग, थाना प्रभारी के हाथ में लगी गोलीPunjabkesari TV
16 hours ago उत्तर प्रदेश के इटावा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई...बदमाश ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की...जिसमें दो गोली वैदपुरा थाना प्रभारी को लग गई...इसमें से एक गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट और दूसरी गोली हाथ में लगते हुए निकल गई....इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की... जिसमें पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया....थाना प्रभारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया....वहीं घायल बदमाश को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है....बताया जा रहा है कि भायल बदमाश गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था...जिस पर 10 हजार रुपए का इनाम था....बदमाश के पास से अवैध तमंचा कारतूस बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है...आरोपी कासगंज के नदरई थाना कोतवाली का रहने वाला है...उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया....