Uttar Pradesh

Barabanki :चिल्लाता रहा,’रुक रही मेरी सांस’, डॉक्टरों के अभाव में परिजनों के सामने मरीज ने तोड़ा दमPunjabkesari TV

1 month ago

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही सुबे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है..सरकार का दावा है कि आज हर सरकारी अस्पताल में डॉक्टर है...हाईटेक मशीन हैं..लेकिन ये सिर्फ दावें है...हकीकत तो आज भी यही है कि न तो सरकारी अस्तपालों में डॉक्टर है और न ही पूरा स्टॉफ...

वीओ-2 अगर सरकारी अस्तपाल में डॉक्टरों की कमी नहीं होती तो आज रणविजय सिंह जिंदा होता...इलाज के अभाव में रणविजय सिंह दम न तोड़ता...बारांबकी जिला अस्पताल में बीते दो साल से हार्ट का कोई डॉक्टर नहीं है... यहां तक कि दिल की जांच करने वाली मशीन भी कमरे में सालों से बंद पड़ी धूल खा रही हैं.... ऐसे में यहां पहुंचने वाले हार्ट पेशेंट की जान जा रही है...बीते दिन भी इलाज के अभाव में एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया....

NEXT VIDEOS