दुष्कर्म और हत्या मामले में जानेआलम दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा।BadaunPunjabkesari TV
11 hours ago बदायूं में बीते वर्ष 18 अक्टूबर को सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले दोषी जानेआलम को मौत की सजा सुनाई है...साथ ही, स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट दीपक यादव की कोर्ट ने दोषी पर 2 लाख 30 हजार का जुर्माना भी लगाया है...वहीं, कोर्ट ने बच्ची का नाम और पता उजागर करने वाले यूट्यूबर पर भी केस दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश सुनाया है....बता दें, कोर्ट के फैसले के बाद पीड़िता के पिता ने संतुष्टि जताई है....