Uttar Pradesh

शराब के नशे में दूल्हे ने DJ पर किया डांस, दुल्हन ने किया शादी से इंकार , बैरंग लौटाई बारातPunjabkesari TV

1 year ago

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में एक शादी समारोह के रंग में उस समय भांग पड़ गया...जब डीजे पर डांस कर रहे दूल्हे को देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया....दरअसल  शराब के नशे में धुत दूल्हा अपने दोस्तों के साथ तुझको न दूल्हा बनाऊंगी गाने पर कमर तोड़ डांस कर रहा था...जिस पर दुल्हन को शक हुआ कि दूल्हे ने शराब पी रखी है...पता करने पर बात सच निकली और दुल्हन ने शादी तोड़ दी....

NEXT VIDEOS