Uttar Pradesh

Hapur: पति और ससुराल वालों ने मां-बेटी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया पर्दाफाशPunjabkesari TV

3 months ago

#HapurNews  #CrimeNews   #HapurPolice   #UPCrimeNews  #UttarPradeshNews

मामला हापुड़ जिले के थाना धौलाना क्षेत्र के ग्राम खिचरा के सहारा कॉलोनी का है....जहां दो दिन पहले अपने ही घर में मां और बेटी का शव मिला था...जिसके बाद पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई...वहीं घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि.... घटना का मास्टरमाइंड मृतक बेटी खुशबू का पति और उसके ससुराल वाले है...खुशबू के ससुराल वालों ने ही उसे और उसकी मां की हत्या की है.