Uttar Pradesh

‘Mirzapur’ और ‘Asur’ बेव सीरीज देखकर डबल मर्डरPunjabkesari TV

1 year ago

मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया से जहां लोगों का भविष्य साकार हो रहा है वहीं दूसरी ओर देश के युवा कुछ वेब सीरीज देखकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं...जिसका उदाहरण देखने को मिला था जनपद मेरठ में...जहां दो नौजवानों ने एक घर में लूट की प्लानिंग की, लेकिन लूट की वारदात को अंजाम देते-देते पति-पत्नी का कत्ल कर बैठे...जिसके बाद मेरठ का यह डबल मर्डर उत्तर प्रदेश की सियासत का मुद्दा बन गया...अखिलेश यादव ने विधानसभा में सवाल उठाया