America से लौटे ‘Dunki’ की कहानी, Muzaffarnagar के युवक ने सुनाई आपबीती, कहा- कई रातें भूखे सोएPunjabkesari TV
1 month ago America से लौटे ‘Dunki’ की कहानी, Muzaffarnagar के युवक ने सुनाई आपबीती, कहा- कई रातें भूखे सोए
#DonkeyReturnFromAmerica #Muzaffarnagar #BreakingNews #upnews
अमेरिका में ट्रंप की वापसी के बाद अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों को अब अमेरिकी सरकार उन्हें उनके देश भेज रही है...इसी कड़ी में 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर भारत भेजा गया है...ये वही लोग हैं जो ज्यादा पैसा कमाने और अपने परिवार को बेहतर जिंदगी देने का सपना लेकर अमेरिका पहुंचे थे...लेकिन इन्हें क्या पता था कि वे डंकी रूट से जा रहे हैं...इसमें उनके सपने चूर-चूर हो जाएंगे...मुजफ्फरनगर के युवक ने सुनाई आपबीती...