Chitrakoot Donkey Fair: चित्रकूट का ऐतिहासिक गधा मेला, मुगल बादशाह और Aurangzeb के समय से चला आ रहाPunjabkesari TV
2 months ago उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर बसी धार्मिक नगरी में दिवाली की अगली सुबह की रौनक कुछ अलग ही रहती है. मंदाकनी नदी के किनारे एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें सलमान, शाहरुख, रणवीर और ऋतिक भी शामिल होते है. इस मेले में इन्हें देखने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ - साथ पूरे देश से लोग आते है. अब आप सोच रहें होगें कि इस मेले के बारे में तो पहले कभी नहीं सुना और इस मेले में इतने बड़े -बड़े फिल्म स्टार भी करने क्या आते है. तो रुकिए आपकी उलझन अभी खत्म कर देते है.