कर्ज से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर ने युवक को जिंदा जलाया, पुलिस ने किया पर्दाफाशPunjabkesari TV
2 days ago बीती 23 दिसंबर को थाना कोतवाली इलाके के बिजोपुरा नहर की पुलिया के पास जली हुई कार में युवक का जला शव मिला था.जिस युवक का शव मिला था, उसका नाम सोनू था.जिसके बाद सोनू के मामा गुलजार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने मामले में जानकारी जुटाई तो पता लगा सोनू आखिरी बार हबीबगढ के रहने वाले डॉक्टर के साथ देखा गया है. इसके बाद पुलिस ने मुबारक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पुलिस के रोंगटे खड़े हो गए.पैरों से जमीं खिसक गई.दरअसल, डॉक्टर ने बताया कि उसने पत्नी को नॉमिनी बनाते हुए लाखों रुपए का बीमा कराया था.वहीं, बैंक से 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन ले रखा था.डॉक्टर ने बताया कि मेरे ऊपर 25 लाख रुपए का कर्ज भी था.मैं कर्ज से परेशान था, इसलिए मैंने एक पुरानी गाड़ी खरीदी और अपने पड़ोस के रहने वाले सोनू को 22 दिसंबर की रात बिजोपुरा नहर की पुलिया के पास गाड़ी में बैठकर शराब पिलाई.साथ ही, उसको नशीली गोलियां भी दीं.इससे सोनू बेहोश हो गया.इसके बाद मैंने गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया.