‘Shahi’ पर सवाल… ‘Mangesh’ पर मलाल ? सोशल मीडिया में मुठभेड़ पर संदेह तमाम ?।UP Police।Punjabkesari TV
3 months ago #DKShahi #Encounter #MangeshYadav
मंगेश यादव मुठभेड़ पर यूपी की सियासत तेज है.. सपा मुखिया अखिलेश यादव के जाति देखकर एनकाउंटर करने वाले बयान के बाद से ऐसा लग रहा है कि योगी सरकार बचाव के रास्ते तलाश रही है.. इसलिए सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी तकरार दिख रही है.. जिससे प्रदेश में राजनीति का पारा और चढ़ रहा है.. लेकिन इस मामले में जिस एक नाम की सबसे अधिक चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है, वो नाम यूपी एसटीएफ के DSP डीके शाही का है.. इसकी वजह डीएसपी शाही की वो तस्वीर है जिसमें वो घटनास्थल पर चप्पल में खड़े हैं.. डीएसपी की यह तस्वीर मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है..