Uttar Pradesh

Diwali 2023: गांव में मिट्टी के दीये-खिलौना बनाने में जुटा प्रजापति समाजPunjabkesari TV

1 year ago

दिवाली के त्यौहार में पूरा देश रोशनी से सराबोर नजर आता है...ऐसे में रोशनी के त्योहार दिवाली को लेकर जहां बाजार में तैयारियां शुरू हो गई हैं...वहीं दीये बनाने वाला समुदाय भी दिवाली की तैयारी में जुट गया है...प्रजापति समुदाय पिछले दो महीनों से दिवाली में इस्तेमाल होने वाले दीये, खिलौने, मूर्तियां आदि बनाने में जुटा हुआ है...मूर्तिकारों को उम्मीद है कि इस बार त्योहार पर उनको अच्छी आमदनी होगी और उनकी भी दीपावली अच्छी होगी...