Uttar Pradesh

International Wrestler Divya Kakran के पति के साथ हुई लूट, खिलाड़ी परेशान होकर पुलिस पर बिफरीPunjabkesari TV

1 month ago

तस्वीरों में जिस महिला को आप देख रहे हैं....ये किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं....नहीं इन्हें कोई पहली बार यूं देख रहा है...जी हां, जिस महिला को आप अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं वह कोई आम नहीं बल्कि खास हैं...खास इसलिए क्योंकि इन्होंने अपनी पहलवानी से कई धुरधंर पहलवानों को चित किया है... कुश्ती के खेल में दिव्या काकरान ने कई खिलाड़ियों को धूल चटाई है...जिसके वीडियो आपने अक्सर देखे भी होंगे....लेकिन. जो वीडियो आप देख रहे हैं...इसका खेल से कोई लेना-देना नहीं है...बल्कि अर्जुन अवार्डी दिव्या इस वीडियो में पुलिस पर निशाना साध रही है....जो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है...