Uttar Pradesh

UP News: डॉक्टर को सात घंटे तक डिजिटली बंधक बनाया, परिजनों की सूचना पर पुलिस का एक्शनPunjabkesari TV

4 hours ago

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में क्लीनिक चलाने वाले बीएएमएस डॉक्टर नजमुल हसन को साइबर अपराधियों ने डिजिटली बंधक बनाकर रखा। एक होटल में सात घंटे डिजिटल अरेस्ट रहे डॉक्टर दहशत में आ गए थे। अपराधियों ने आधार कार्ड का हवाला देते हुए धमकी दी। दहशत में आए डॉक्टर अपने बैंक खातों में मौजूद पैसे की जानकारी अपराधियों को बता ही रहे थे। तभी परिजनों की सूचना पर पुलिस तलाश करती हुई होटल पहुंच गई।