बाइक को फर्राटे भर के दौड़ा रहे थे दारोगा जी, DIG ने निकाल दी हेकड़ी बाहरPunjabkesari TV
16 hours ago गोंडा जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ डीआईजी के नेतृत्व में पुलिस टीम अभियान चला रही थी....इसी दौरान बिना हेलमेट और बुलेट बाइक में विस्फोटक यानी धूम-धड़ाके की आवाज वाला सायलेंसर लगाकर महाराजगंज के चौकी इंचार्ज गुजर रहे थे....उन पर अचानक ही डीआईजी की नजर पड़ी...उससे बाद जो हुआ सब इंस्पेक्टर भी सकपका गए....अरे हां, सकपका गए...क्योंकि डीआईजी ने बुलेट बाइक पर लगे मॉडिफाइड साइलेंसर और हेलमेट न पहनने को लेकर जब चौकी इंचार्ज से सवाल पूछा तो पहले उनकी गले से आवाज तक नहीं निकली...काफी देर बाद जब उन्होंने डीआईजी साहब के सवालों को जवाब दिया तो उन्होंने किसी और की बाइक होने का हवाला दिया....डीआईजी, अपने ही महकमे के अधिकारी से संतुष्ठ नहीं हुए और बगल में ही खड़े सीओ सिटी को भौकाल मचाने वाले चौकी इंजार्च का चालान करने के आदेश दे दिए....वहीं, अब दोनों के बीच हो रही बात का वीडियो अब वायरल हो रहा है...