Baba Saheb Ambedkarका अपमान किया गया’,Dharmendra Yadav ने कहा-जनता से माफी मांगे या फिर दें इस्तीफाPunjabkesari TV
12 hours ago संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है... इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों संदन में हंगामा भी हुआ... सड़क पर विरोध प्रदर्शन की किया गया, और अब समाजवादी पार्टी के सांसद और अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव ने हमला बोला है...और कहा कि अपने बयान पर गृह मंत्री माफी मांगे क्योंकि ये देश बाबा साहब का अपमान कभी स्वीकार और बर्दाश्त नहीं कर सकता...