Uttar Pradesh

Baba Siddique Case:आरोपी Dharmraj के पिता का चौंकाने वाला खुलासा,बोले- 3 महीने से पता नहीं कहां है?Punjabkesari TV

2 months ago

 #Babasiddique #Crimenews #Viralvideo 

Baba Siddique Case:आरोपी Dharmraj के पिता का चौंकाने वाला खुलासा,बोले- 3 महीने से पता नहीं कहां है?

 

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी ((Baba Siddqui) को गोली मारने वाले जो दो आरोपी पकड़े गए हैं, वे यूपी के रहने वाले हैं. इनमें 19 साल का धर्मराज कश्यप पुत्र राधेश्याम और 20 साल का शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम पुत्र बालकिशून शामिल हैं. ये दोनों कैसरगंज कोतवाली के गंडारा गांव के रहने वाले हैं. ये दोनों पुणे में रेहड़ी पटरी पर ठेला लगाने का काम करते थे. घटना को लेकर आरोपी धर्मराज की मां कुसमा और शिवा गौतम की मां सुमन की प्रतिक्रिया सामने आई है. दोनों के घर पर पुलिस पहुंच चुकी है.