Etawah: बातों- बातों में Akhilesh को तगड़ा लपेट गए बाहुबली Dhananjay Singh, सुनिए ये क्या बोल दिया ?Punjabkesari TV
3 months ago Etawah: बातों- बातों में Akhilesh को तगड़ा लपेट गए बाहुबली Dhananjay Singh, सुनिए ये क्या बोल दिया ?
#dhananjaysingh #upnews #Etawahnews #viralvideo #uptrending
इटावा में क्षत्रिय स्वाभिमान कार्यक्रम में आए धनंजय सिंह ने समाजवादी पार्टी और पीडीए को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, राजनीतिक दलों के एजेंडे होते हैं. वोट बैंक की राजनीति के लिए विचार बदलते रहते हैं. धनंजय सिंह ने आगे कहा, समाजवादी पार्टी को भी हमने पहले समर्थन दिया था. मगर कोई भी राजनीतिक दल किसी भी समाज के वोटर का अपमान नहीं कर सकता. उन्होंने ये भी कहा कि जाति विशेष को लाभ न मिले यह सरकार की जिम्मेदारी है.