Mahashivratri: देशभर में ‘हर-हर भोले’ की गूंज, 800 किलोमीटर यात्रा कर पहुंच रहे श्रद्धालुPunjabkesari TV
3 hours ago पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम है...देर रात से ही श्रद्धालुओं भोले बाबा के दर्शन के लिए दूर-दूर से पैदल चल कर मंदिरों में पहुंच रहे हैं... हर-हर भोले के नारे के साथ श्रद्धालु भोले बाबा और मां पार्वती के विवाह के मौके पर झूम रहे हैं , नाच रहे हैं और गा रहे हैं...आज का ये पावन दिन भगवान शिव का दिन है और शिव भक्तों के लिए ये दिन बहुत ही खास माना जाता है... जहां भी देखो देश के हर कोने में शिव भक्तों की धूम है... हर तरफ हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है...भक्त अपनी आस्था को अलग-अलग तरीके से प्रकट कर रहे हैं...इस बीच एक ये तस्वीर कौशांबी से आई है...