Uttar Pradesh

Afzal Ansari पर शिकंजा,Ghazipur पुलिस ने दर्ज की FIR, BJP नेता ने की गिरफ्तारी की मांगPunjabkesari TV

3 months ago

सपा सांसद अफजाल अंसारी के विवादित बयान को लेकर लोगों में रोष लगातार बना हुआ है...सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा सेवन को लेकर हिन्दू साधु संतों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी...जिसके बाद से देशभर के साधु संत समाज में भारी नाराजगी बनी हुई है...इतना ही नहीं राजनीतिक गलियारे मे भी इस मामले को लेकर सियासत गर्म है...वहीं इस मामले में पुलिस ने अफजाल अंसारी पर केस भी दर्ज किया है....ऐसे में गाजीपुर के बीजेपी नेता और कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अफजाल अंसारी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है...उन्होने कहा कि अफजाल अंसारी के विवादित बयान से हिन्दू समाज की भावनाओं को गहरी चोट पहुंची है...उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अफजाल अंसारी की गिरफ्तारी न होने पर हिन्दू समाज आन्दोलन के लिये मजबूर होगा...;.