UP News: 16 साल बाद जिंदा मिला बिहार का शख्स, हत्या के आरोप में भाई काट चुका है जेलPunjabkesari TV
10 hours ago #jhansi #jhansiNews #jhansinewshindi #news #up #upnews #jhansinews #uppolice #up #upnews
यूपी के झांसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसकी हत्या के मामले में चार लोग जेल जा चुके थे उसे व्यक्ति को बरुआ सागर पुलिस ने जिंदा ही खोज निकाला है। जब जिंदा व्यक्ति के बारे में जेल जा चुके आरोपियों को मालूम चला तो वह सीधे बिहार से झांसी के लिए निकल पड़े और बरुआसागर थाने बिहार की पुलिस के साथ पहुंच गए।