साहब मैं जिंदा हूं, मुझे कागजों में मत मारिए’, हाथों में कागज लेकर न्याय की गुहार लगा रहा बुजुर्गPunjabkesari TV
4 months ago साहब मैं जिंदा हूं, मुझे कागजों में मत मारिए...ये बयान है कुशीनगर के उस 69 साल के बुजुर्ग की...जिसे सरकारी अधिकारियों ने जिंदा होते हुए भी कागजों में मृत दिखा दिया....और अब वो बुजुर्ग हाथों में कागज लेकर अधिकारियों के दफ्तर के बाहर चिल्ला-चिल्ला कर अपने जिंदा होने का प्रमाण दे रहा है...और न्याय की गुहार लगा रहा है.