Akhilesh Yadav को लेकर Dayashankar Mishra ने जो कहा उसे सुनकर सपा के नेताओं को आ जाएगा गुस्सा !Punjabkesari TV
1 month ago #dayashankarmishra #akhileshyadav #uttarpradesh #politics
यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने अखिलेश यादव के ‘राम भगवान इनसे भी नाराज’ वाले बयान पर पलटवार किया है. उनका कहना अखिलेश का काम सिर्फ प्रयागराज और अयोध्या का उपहास उड़ाना है. उनके पास कोई विषय ही नहीं बचा है. उन्होंने अखिलेश के महाकुंभ के आंकड़ों को लेकर दिए बयान पर कहा कि उनका आंकड़ों को लेकर दिया बयान हास्यास्पद है.